R
भारत 🇮🇳 ललकार रहा है.!!
तेरा तो,
सदियों से पीछे से वार रहा है!!
हर जवान मर मर के अमर हो गया,,
अपनी मातृभूमि पर न्योछावर हो गया
तू लाख कर ले कोशिश,,
अंजाम ये होगा
एक एक आंसू का,
अब पैगाम ये होगा
तेरे घर में घुस के,
अब हम वार करेंगे
तेरे बजूद को नक्से से,
तार तार करेंगे
कसम हमने खायी है,,
आवाज़ उठेगी!!
तेरे भी घर से साले,
अब लाश उठेगी!!
🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳
जागो, भारतीय कब तक जान यूं ही जाती रहेगी
हर बार माँ के लाल की, यूं ही लाश आती रहेगी 😪😭😢